बोरिक एसिड का प्रयोग क्यों किया जाता है, विस्तार से बताएं





बोरिक एसिड एक सुक्ष्म तत्व है जिसकी कमी से पौधों में विभिन्नन प्रकार के लक्षण आते हैं। लेकिन इसका प्रयोग सेब में दूरसरे उद्देश्य से किया जा रहा है जिसमें बोरिक ऐसड का छिडक़ाव गुलाबी कली पर किया जाता है। इससे दो फायदे होते हैं जैसे यह मौसम के प्रभाव को ठीक रखता है और अच्छी फल की सेटिंग होती है, दूसरा इसके प्रभाव से परागनली ज्यादा देर तक खुली रहती है जिससे निषेचन का समय बढ़ जाता है और अच्छी फल की सेटिंग होती है। खुश्क मौसम में बोरोन तत्व की कमी अक्सर फलों पर विभिन्न लक्षणों के रूप में पाई जाती है। मिटटी में इस तत्व की कमी के कारण छोटी-छोटी टहनियों पर छोटे-छोटे फोड़े जिन्हें मीजलस कहते हैं प्रतिकूल मिट्टी से सम्बन्ध पाया गया है। इससे बोरोन को मिट्टी में डालने से कुछ सालों तक ठीक किया जा सकता है। खुश्क मौसम में बोरिक एसिड का छिडक़ाव किया जा सकता है लेकिन इसका प्रभाव लक्षण को ठीक करने में ज्यादा उपयोगी नहीं होता है

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post