Daily Blog मिटटी की पी एच:

सेब के लिये अच्छी मिट्टी वह है, जिसका पी.एच 6.5 तक हो। यदि पी.एच. 6 से कम हो तो मैग्ििशयम सल्फर और फासफोरस धरती में जम जाते हैं और जडें़ उन्हें ले नहीं सकती। यदि पी.एच 7.0-7.5 से ज्यादा हो तो पौधा मैग्निशियम, सल्फर व मैगनीज नहीं ले सकता।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post