मदर ट्री;-अच्छी और स्वस्थ कलमें

नए पौधों में कलम हमेशा मदर-ट्री से ही लेनी चाहिए। जिस पौधे से सेब की फसल न लेकर केवल कलमों के लिए स्टिक तैयार करते हैं, उसे मदर ट्री कहा जाता है। विदेशों में नर्सरी और बागवान एक ब्लॉक मदर प्लांट के रूप में तैयार करते हैं। इस ब्लॉक से वे केवल नर्सरी के लिए कलम लेते हैं ताकि सेब की क्वालिटी एक समान रह सके। प्रदेश में बागवान फल लगने वाले पौधों से कलम लेकर ग्राफ्टिंग करते हैं, जो सही नहीं है। अगर बागवान फसल लगे पौधे से कलम लेते हैं तो फ्रूट में वेरिएशन आने की संभावनाएं रहती हैं। सेब की क्ववलिटी अच्छी हो, इसके लिए बागवान अपने बागीचों में एक मदर प्लांट जरूर तैयार करें ताकि बागीचे में अच्छी और स्वस्थ कलमें ले सकें।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post