बीजू पौधे पर तैयार पौधों को कितनी दूरी पर लगाना चाहिए
बीजू पौधे पर पौधे की दूरी फल की किस्म पर निर्भर करता है। बीजू पौधे पर नॉन स्पर किस्म में पौधे की दूरी वर्गाकार विधि से साढ़े सात मीटर होनी चाहिए। बीजू पौधे पर स्पर किस्म में पौधे की दूरी पांच मीटर होनी चाहिए।
root stock पर तैयार पौधों को कितनी दूरी पर लगाना चाहिए
root stock एमएम-111 व एमएम-109 पर नॉन स्पर पौधे की दूरी वर्गाकार विधि में 6 मीटर तथा स्पर पौधे को 3.5 मीटर दूरी पर लगाया जाना चाहिए। एम एम-106 तथा एम-7 पर नॉन स्पर किस्म के पौधे की दूरी 4.5 मीटर व स्पर पौधे की दूरी 3.0 मीटर होनी चाहिए। एम 9 पर स्पर किस्म के पौधे की उचित दूरी डेढ़ मीटर है।