कारमैन

इस किस्म की नाशपाती तीन साल पहले हिंदोस्तान में आई है। इसे पहले 1989 में इटली में पैदा किया गया। वर्ष 2002 में इटली में इस नाशपाती ने धूम मचा दी थी। अगर इस किस्म को क्वींस रूट स्टॉक पर लगाया जाए तो इसकी सफलता दर काफी अच्छी रहती है। ये विलियम किस्म से बीस गुना अधिक पैदावार देती है। इटली में इस किस्म को लेकर क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2002 से 2004 तक के अंतराल में इसके डेढ़ करोड़ पौधे बागवानों ने खरीदे। यह किस्म अब पूरे यूरोप के अलावा एशिया के अधिकांश देशों में लोकप्रिय है।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post