अक्टूबर माह पौधे के लिए चूने का महत्व


चूना लगाना
यूं तो चूना लगाना वाक्य को नुकसान के संदर्भ में लिया जाता है, लेकिन बागवान यदि सेब के पौधे को समय पर चूना न लगाएं तो सीजन में उनकी जेब को ही चूना लग जाएगा। खैर, ये तो अलग बात है, लेकिन सही बात यह है कि बागीचे में चूने का अहम रोल है। अक्टूबर माह में सूरज की किरणें तीखी होती हैं। यह किरणें पौधे के तने पर सीधी पड़ती हैं। इससे कैंकर पनपने का खतरा रहता है। इससे बचाव के लिए तने पर चूने व नीले थोथे का लेप करना जरूरी होता है।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post