पौधों पर कॉपर ऑक्सीक्लोराईड या कॉपर हाईड्रोऑक्साईड का छिडक़ाव

तुड़ान के बाद शाखाओं को एकत्र कर लें। पौधों पर कॉपर ऑक्सीक्लोराईड या कॉपर हाईड्रोऑक्साईड (600 ग्राम प्रति 200 लीटर पानी में) के घोल का छिडक़ाव तुड़ाई के बाद 15-20 दिन के भीतर करें। बागीचे में रोग का अधिक प्रकोप होने की स्थिति में यही घोल फरवरी-मार्च में कली सूजन अवस्था पर फिर छिडक़ें। गले-सड़े व जमीन पर गिरे फलों को दबा कर नष्ट कर दें क्योंकि इनके उपर कैंकर कवक निर्वाह करते हैं।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post