कैंकर के उपचार के लिए मुख्य लेप बनाने की विधि
चौपटिया पेस्ट
आवश्यक घटक
कॉपर कार्बोनेट 800 ग्राम
लाल सिंदूर 800 ग्राम
अलसी का तेल 1 लीटर
कॉपर कार्बोनेट व लाल सिंदूर को अलसी के गुनगुनेे तेल में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार किया जा सकता है। पौधों में लगाने से पहले पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाना जरूरी है। नहीं तो पेस्ट का प्रभाव जरूरत के अनुसार नहीं होगा। चौपटिया पेस्ट महंगे रसायनों के कारण काफी खर्चीला होता है। बागवान चाहे तो सस्ता पेस्ट भी बना सकते हैं। इसके लिए रेड ऑक्साइड यानी लोहे की छत का प्राइमर भी प्रयोग में लाया जा सकता है। इस प्राइमर के साथ यदि 250 ग्राम प्रति लीटर की दर से कॉपर कार्बोनेट मिलाया जाए तो चौपटिया पेस्ट की कीमत आधी रह जाती है। इस पेस्ट को बनाते समय ध्यान रखना चाहिए कि कॉपर कार्बोनेट को पहले आधे लीटर गुनगुने अलसी के तेल में मिलाने के बाद ही प्राइमर को इसके साथ मिलाएं।
चौपटिया पेस्ट
आवश्यक घटक
कॉपर कार्बोनेट 800 ग्राम
लाल सिंदूर 800 ग्राम
अलसी का तेल 1 लीटर
कॉपर कार्बोनेट व लाल सिंदूर को अलसी के गुनगुनेे तेल में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार किया जा सकता है। पौधों में लगाने से पहले पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाना जरूरी है। नहीं तो पेस्ट का प्रभाव जरूरत के अनुसार नहीं होगा। चौपटिया पेस्ट महंगे रसायनों के कारण काफी खर्चीला होता है। बागवान चाहे तो सस्ता पेस्ट भी बना सकते हैं। इसके लिए रेड ऑक्साइड यानी लोहे की छत का प्राइमर भी प्रयोग में लाया जा सकता है। इस प्राइमर के साथ यदि 250 ग्राम प्रति लीटर की दर से कॉपर कार्बोनेट मिलाया जाए तो चौपटिया पेस्ट की कीमत आधी रह जाती है। इस पेस्ट को बनाते समय ध्यान रखना चाहिए कि कॉपर कार्बोनेट को पहले आधे लीटर गुनगुने अलसी के तेल में मिलाने के बाद ही प्राइमर को इसके साथ मिलाएं।