स्प्रे शैड्यूल दिसंबर से मार्च 2018

October ………
आप का बागीचा धूप वाली साइड में है तो सितंबर में तनों पर चूना का लेप लगाना आवश्यक है। मार्च और October माह में तनों में चूना लगाएं।
दिसंबर ……..
दिसम्बर में टीएसओ की स्प्रे करने से मार्च में फ्लावरिंग एक समान होती है इसके लिए आपको 200 लीटर पानी में पांच लीटर टीएसओ मिलाकर स्प्रे करना जरूरी है। दिसम्बर में अगर टीएसओ की स्प्रे की है तो आप मई में दो लीटर समर ऑयल का स्प्रे अवश्य करें, इससे आपके बागीचे में स्केल और माइट की समस्या खत्म हो जाएगी।
फरवरी…..
15 फरवरी के बाद पोटाश (एमओपी) खाद 2 किलो ग्राम प्रति पौधा डालनी है। हो सके तो इस समय पौधों की डें्रचिंग अवश्य करें। आपको ज्यादा जरूरी है बागीचे में रूट बोरर की समस्या ज्यादा देखी गई है।
मार्च……
15 मार्च के बाद यूरिया 1 किलोग्राम प्रति पौधा डालें इसके 15 दिन बाद 1 किलोग्राम डोला माइट चूना जरूर डालना है। एसेडिक मिट्टी का पीएच नॉमर्ल होता है।

SHARE THIS

Author:

Previous Post
Next Post