विवरण व खूबियां:
इटली की यह किस्म लोअर बैल्ट में स्कारलेट स्पर टू (अमेरिका) की विकल्प साबित हो सकती है। कारण यह है कि स्कारलेट स्पर टू में कई स्थानों पर फल पर रस्टिंग या किसी वॉयरस की शिकायत आ रही है। ऐसे में कई बागवान अमेरिकी स्कारलेट स्पर टू को लगाने से गुरेज कर रहे हैं। जेरोमाइन का इस साल का जो फल का सैंपल आया है, वो रंग व आकार में स्कारलेट स्पर टू के मुकाबले कहीं उत्तम है। फिलहाल यह देखना है कि आने वाले समय में यह हिमाचल में कैसा रिस्पांस देती है। इस पर काम होना बाकी है। फिर भी फस्र्ट इंप्रेशन अच्छा है।